मुल्तान के सुल्तान' के हाथों छात्रों का सम्मान, बाइक और लैपटॉप पाकर गदगद दिखे छात्र

 


साइबर सिटी गुरुग्राम में हो रहे अमर उजाला के वैचारिक संवाद कार्यक्रम में देश की जानी मानी शख्सियतों, नीति नियंताओं, विचारकों और विशेषज्ञों के विचार जानने और उनसे रूबरू होने का मौका मिल रहा है। इस कार्यक्रम में खेल और फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर राजनीति के पुरोधा जुटे हैं। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व ओपनर और मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग भी पहुंचे और क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प घटनाओं पर बातचीत की। 

इसी दौरान अमर उजाला द्वारा वीरेन्द्र सहवाग के हाथों कई मेधावी छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। सबसे पहले लखनऊ के आदित्य सिंह को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद लखनऊ के वीरभद्र वर्मा और देवव्रत को भी लैपटॉप दिया गया। कार्यक्रम में जोरदार तालियों के बीच लखनऊ के छात्र सलिल वर्मा और 11वीं कक्षा के छात्र झांसी के अजय यादव को भी लैपटॉप दिया गया।

2 Comments

Previous Post Next Post